धनवार के गोरहन्द निवासी चन्दन कुमार साव ने एसपी को आवेदन देकर पत्नी पर इन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया।इन्होंने बताया की लगभग तीन चार वर्ष से इनकीं पत्नी पुलिस विभाग में कार्यरत एएसआई सत्येंद्र पासवान से फोन पर बात करती है,जब ये रोक-टोक करने लगे तो वह दोनो बच्चों को छोड़कर मायके चली गई और धनवार थाने में ईनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।