तुरुकडीहा में एक तालाब को बालमुकुंद फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा डंपर और जेसीबी से वेस्ट मैटेरियल से भरा जा रहा था जिसका माले नेताओं और ग्रामीणों ने विरोध किया और प्रशासन से कारवाई की मांग की।इधर फैक्ट्री प्रबंधन ने बताया की कुछ लोग बेवजह राजनीति कर रहे है,यह तालाब नहीं बल्कि एक गड्ढा है जिसे भर कर इस स्थान पर कुछ निर्माण कार्य किया जाएगा।
