गिरिडीह की स्नेहा यदुवंशी का झारखंड राज्य महिला अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। स्नेहा बनियाडीह निवासी व मध्य विद्यालय बनियाडीह के सहायक अध्यापक संजीत कुमार (संजू) की बेटी है। बता दें की स्नेहा गिरिडीह की पहली लड़की है, जो राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलेगी। बताया गया की पिछले साल भी स्नेहा का चयन अंडर 15 क्रिकेट टीम में हुआ था। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर स्नेहा स्टेट अंडर 15 टीम के 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में सफल हुई है। स्नेहा ने कहा कि उसका सपना इंडिया टीम से खेलना है। इसी लक्ष्य को केंद्रित कर वह क्रिकेट में निरंतर मेहनत कर रही है। इसमें उसके माता-पिता व पूरे परिवार का सहयोग मिल रहा है।