दिन दहाड़े ताला तोड़कर चोरी, चार लाख के जेवरात समेत 80 हजार नगदी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह. पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी मुहल्ला में चोरों ने एक घर में दिन – दहाड़े भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यंहा चोरों ने विजय बरनवाल नामक व्यक्ति के घर में ताला तोड़कर 4 लाख के जेवरात समेत 80 हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर लिया है. चोरी की इन घटना के बाद पचम्बा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. इस बाबत भुक्तभोगी विजय बरनवाल ने बताया कि वह बोड़ो के मां प्लाई नामक दुकान में काम करते हैं. घर में परिवार के अन्य सदस्य भी रहते हैं लेकिन सभी दिल्ली गये हुए है. घर पर वे अकेले रह रहे हैं. हर दिन की तरह मंगलवार की सुबह 9 बजे घर में ताला बंद कर काम करने के लिए गए हुए थे. शाम में करीब 8 बजे वह काम से वापस लौटे तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. बताया कि जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो पाया कि सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमीरा में रखा हुआ सभी जेवरात गायब था और अलमीरा में रखा 80 हजार नगदी गायब था. बताया कि चोरों ने करीब 4 लाख का जेवरात ओर 80 हजार नगदी की चोरी की है. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.