गिरिडीह एसपी के निर्देश पर पुलिस ने गरीब बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में मदद के लिए डिजिटल डिवाइस बैंक बनाने का फैसला किया है।इसको लेकर पुलिस लाइन से एक आह्वान पत्र जारी कर आम लोगों से अपने पुराने स्मार्ट फोन,लैपटॉप आदि को उन बच्चों के लिए दान करने की अपील की।बताया गया की इक्ष्चुक व्यक्ति अपने निजी थाने में अपने डिवाइस को जमा करवा सकते है।