भादो अमावस्या महोत्सव को लेकर गिरिडीह के कुटिया गली रोड स्थित दादी राणी सती मंदिर में दूसरे दिन मंगलवार की सुबह भी पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। जहां अहले सुबह भक्तो ने अखंड ज्योत जलाकर पूर्णाहुति दी और दादी राणी सती से सुख समृद्धि और निरोगी काया का आशीर्वाद मांगा। वही मौके कर दादी जी का मंगला आरती भी अहले सुबह भक्तों ने किया। इस दौरान काफी संख्या में भक्तो की भीड़ मंदिर में मंगला आरती के साथ पूजा अर्चना के लिए जुटी थी। इस आयोजन को सफल बनाने में राकेश मोदी, मुकेश जालान और बांके बिहारी शर्मा समेत अन्य सदस्यों की भूमिका खास रही।