बेंगाबाद के डोमापहाड़ी में रविवार सुबह 8 बजे कार और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई।घटना में 4 लोग घायल हो गए। बताया गया कि घटना बेहद दर्दनाक हुआ। जिसमें तेज रफ्तार कार और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे और घायलों को मदद की। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।