मृत मजदूर के मुआवजे के लिए शुक्रवार देव रात सलूजा स्टील में सकारात्मक वार्ता हुई और मुआवजा तय कर लिया गया। फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हुआ था। जिसमें गांडेय विधानसभा के फुलची पंचायत निवासी सुरेश टुडू की दुखद मौत हो गई थी।
जिसके पश्चात पीड़ित परिवार मुआवजा को लेकर फैक्टरी पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे जिसकी सूचना पाकर युवा नेता मो० हसनैन अली अपने समर्थकों के साथ फैक्टरी पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता किया। वार्ता के दौरान फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से 15 लाख रुपए मुआवजा राशि एवं 50 हजार अंतिम संस्कार के लिए राशि देने पर सहमति बनी और सरकारी प्रावधान के तहत अन्य जो भी लाभ पीड़ित परिवार को दिया जा सकता है, उसमें हर संभव मदद करने की बात कही गई।
मौके पर जिला परिषद सदस्य हिनामुनि मुर्मू ,माले नेता राजेश सिन्हा ,शाहरुख खान, बंटी अली ,छोटू खान ,स्थानीय पंचायत के मुखिया पंचायत समिति समेत सैकड़ो की संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।