इंटरसिटी एक्सप्रेस को महेशमुंडा एवं सलैया में स्टॉपेज देने के लिए राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने रेलमंत्री को ज्ञापन दिया है। शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई। बताया गया कि इसके अलावा इन्होंने वंदे भारत का मधुपुर में स्टोपेज की मांगपत्र भी केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा है। राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने बताया कि गिरिडीह मधुपुर रेलखंड पर महेशमुंडा में एवं पचम्बा के सलैया में इंटरसिटी एक्सप्रेस स्टोपेज की मांग एवं वंदे भारत का मधुपुर में स्टोपेज की मांग ग्रामीण कर रहे थे। उसी को देखते हुए हमने एक प्रयास कर जनता की मांग को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग पत्र सौंपकर सकारात्मक पहल करने की उम्मीद जताई। मालूम हो कि गांडेय विधान सभा क्षेत्र के समाजसेवी अब्दुल वाहिद,नेशाब अहमद समेत अन्य लोगों ने बीते दिन राज्य सभा सांसद डॉ. अहमद को आवेदन देकर महेशमुंडा में इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी। लोगों की मांग को उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मांगपत्र सौंप कर इन स्टेशनों में ठहराव की मांग की है। कहा कि महेशमुंडा में इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव से गांडेय, बेंगाबाद, गिरिडीह समेत अन्य प्रखंड के कई गांव के लोगों को काफी सहुलियत होगी।