सरिया के केसवारी में बैंक ऑफ इंडिया के बीसी संचालक विश्वनाथ यादव को दो नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।इस बाबत घायल विश्वनाथ यादव ने बताया कि बैंक से 2 लाख 89 हजार लेकर ये अपने सेंटर की ओर जा रहे थे।तभी बुलेट पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने इन्हे गोली मारकर रूपयो छीन कर फरार हो गया। खून से लथपथ अवस्था में इन्हे उठाकर स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। इधर घटना की सूचना सरिया थाना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। गोली इसके बाएं हाथ में लगी है।