गावां थाना क्षेत्र के खोटमनाय पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की दोपहर एक बजे धान के खलिहान में अचानक आग लग गई, खलिहान मालिक के हो हल्ला पर आस पास के ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन और मोटर चला कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी कि घटना में लाखों की कीमत कि धान जल कर बर्बाद हो गया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
भुक्तभोगी सेरुआ निवासी उमेश यादव पिता परमेश्वर यादव ने बताया कि धान के खेतों से धान काट कर खलिहान में जमा किए थे झाड़ने के लिए, आज अचानक धान के बिंडा में अचानक आग लग गई। ये आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है। कहा कि लगभग दो लाख कि धान जल कर बर्बाद हुआ है। उन्होंने गावां सीओ से सरकारी मुआवजा कि मांग कि है। इधर बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस अगलगी में लाखों की धान जल कर राख हो गया है। उन्होंने गावां अंचलाधिकारी से मांग किया है भुक्तभोगी को आपदा प्रबंधन के तहत उचित मुआवजा दिया जाय।