Giridih News: झारखण्ड सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू आज अपने शहर पहुंचे तथा इस दौरान परिवार व समर्थकों द्वारा उनका भरपूर स्वागत किया गया। बगोदर से लेकर हरसिंहरायडीह तक लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया तथा पटाखे व ढोल धमाकों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। आपको बता दे कि हेमंत सरकार 2.0 के झारखंड मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर सदस्य (कैबिनेट मंत्री) के रूप में गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनके मंत्री बनने पर उनके विधानसभा क्षेत्र में उत्साह है। मंत्री बनने के बाद वह जैसे अपने आवास जाने के क्रम में गिरिडीह सीमा में प्रवेश किये तो वहां झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मंत्री बनाए जाने पर सुदिव्य सोनू ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी, वे उसमें खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वही मंत्री श्री सोनू ने अपने आवास पहुंचकर घर में बने मंदिर में पूजा अर्चना किया। पत्नी श्वेता शर्मा और बच्चों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। वही बधाई देने के लिए राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, पूर्व विधायक केदार हाजरा, डॉ गुलवंत सिंह मोंगिया , जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह, महा लाला सोरेन ,कांग्रेस नेता सतीश केडिया, समीर राज चौधरी, अनवर अंसारी,शाहनवाज अंसारी, राकेश रंजन, रॉकी सिंह, मदनलाल विश्वकर्मा ,पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बधाइयां दी ।