मोहनपुर के रहने वाले इम्तियाज मियां गुरुवार सुबह 9 बजे बोड़ो में सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। इसकी मोटरसाइकिल असंतुलित हुई और यह सड़क पर गिर पड़ा जिसके बाद एक ट्रैक्टर के पीछे का चक्का इसके हाथों में चढ़ गया। जिससे इसका दोनों हाथ कुचल गया। तुरंत ही इसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। बताया गया कि इम्तियाज मियां, पचंबा का रहने वाले मनोवर के साथ मोटरसाइकिल से द्वारपहरी की ओर जा रहा था। इसी बीच बोड़ो जीडी बागेड़िया मोड़ के पास इसकी मोटरसाइकिल के सामने अचानक एक टोटो आ गया। जिससे चकमा खाकर मोटरसाइकिल असंतुलित हुई और यह सड़क पर गिर गया।
जिसके बाद पीछे से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया।