यौन शोषण मामले में नाबालिक के परिजनों ने बुधवार को 2 बजे पपरवाटांड पहुंच कर एसपी कार्यालय में आवेदन दिया। बताया गया कि मुफ्फसिल थाना इलाके के एक गांव की नाबालिग युवती से एक युवक ने शादी करके, इधर उधर धुमाया फिर अब उसे रखने से इंकार कर दिया है। मामले को लेकर नाबालिग के परिजन परेशान हैं और अब पुलिस से न्याय की मांग कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि उनकी नाबालिग बेटी से पहले युवक ने मंदिर में मांग भरकर गुपचुप तरीके से शादी कर ली और अब अवैध संबंध बनाकर उसे छोड़ दिया है। मामले को लेकर युवती की मां ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
इनका कहना है कि 18 सितम्बर को गांव का ही एक लड़का उसकी बेटी को बहलाकर शहर के एक मंदिर में ले गया और शादी रचा ली। यहां से उसकी बेटी को लेकर लड़का पश्चिम बंगाल के पाण्डेश्वर समला कोलियरी अपने ममेरा जीजा के घर ले गया। यहां पर शारीरिक सम्बन्ध बनाया। यहां के बाद उसकी बेटी को देवघर के पुनासी ले गया। मामले की शिकायत के बाद मुफ्फसिल पुलिस और जसीडीह पुलिस ने दोनों को बरामद कर गिरिडीह ले आयी। यहां पर फिर दोनों को अपने-अपने घर भेज दिया गया। अब लड़का का परिवार उसकी बेटी को रखना नहीं चाह रहा है। बताया कि मामले को लेकर नाबालिग के परिजनों ने पासवान समाज से भी गुहार लगायी। जिसके बाद पासवान समाज के द्वारा दोनों पक्षों को बुलाया गया। मगर लड़का पक्ष के लोग नहीं पहुंचें और समाज को मानने से इंकार कर दिया। वहीं दुसाध समाज के जिलाध्यक्ष जनार्दन पासवान ने घटना पर अपनी निंदा व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि लड़का पक्ष के लोग के नहीं आने और समाज को नहीं मानने पर समाज के द्वारा उक्त परिवार का समाजिक बहिष्कार किया गया है। जिलाध्यक्ष ने पुलिस ने मामले की जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।