सदर अस्पताल में मंगलवार को 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहनों को रवाना किया गया। द हंस फाउंडेशन रांची के द्वारा गिरिडीह सदर अस्पताल को चार चलंत वाहन एंबुलेंस डॉक्टर की टीम के साथ उपलब्ध करवाया गया।बताया गया कि यह वाहन गांव-गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवा देगी और टीम सदस्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी करेंगे।
इसी को लेकर द हंस फाउंडेशन का टीम, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सदर अस्पताल के सिविल सर्जन एससी मिश्रा ने मिलकर हरी झंडी दिखाकर चारों वाहनों को रवाना किया।
मौके पर विधायक ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में यह मुहिम कारगर होगी।