नगर थाना क्षेत्र के कर्बला रोड निवासी यशोदा देवी और इनकी दो बेटी को बेटा बहु ने गुरूवार को मारपीट कर घायल कर दिया। तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल में मां के साथ शादीसुदा बेटी आरती कुमारी और छोटी बेटी ज्योति कुमारी शामिल है। बताया गया की यशोदा देवी के पति जगदीश रजक बीमार रहने के कारण बिस्तर से उठ बैठ नही पाता है। इसको लेकर बेटा बहू लगातार मारपीट और घर से भाग जाने की धमकी देता है। यह सुनकर शादीशुदा बेटी आरती कुमारी ससुराल से अपने माता-पिता को देखने के लिए करबला रोड माईका आई थी। इनके साथ भी भाई और भाभी ने मारपीट किया। वही छोटी बच्ची ज्योति कुमारी को भी पढ़ने लिखने भाई भाभी नहीं देता है। मारपीट में जब तीनों घायल हो गए तो स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को भी गई।