जमुआ – देवरी रोड के असकों गांव में शुक्रवार देर रात को खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। शनिवार को 2 बजे ने भुक्तभोगी ने घटना की पूरी जानकारी दी। बताया गया कि आग से स्कूटी जलकर खाक हो गई। भुक्तभोगी सविता कुमारी ने बताया रात में इलेक्ट्रिक स्कूटी से गांव में स्थित अपने दुकान से घर आई और स्कूटी को घर के अंदर खड़ा कर दिया। स्कूटी खड़ी करने के बाद वह घर के दूसरे रूम में चल गई । कुछ देर बाद गाड़ियों के पास से आवाज आने लगी, वहां जाकर देखा तो इलेक्ट्रिक स्कूटी में से आवाज आ रही थी। देखते ही देखते स्कूटी में आग लग गई। इस दौरान पड़ोसियों को आवाज लगाई। पड़ोसियों की मदद से स्कूटी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते चंद मिनट में इलेक्ट्रिक स्कूटी पूरी तरह से जल खाक हो गई। सविता कुमारी ने बताया कि आग इतना जोरदार था कि घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।