डुमरी पुलिस ने टोल प्लाजा कुलगो के पास बुधवार को प्रतिबंधित मांगुर मछली लदे दो वाहनों को पकड़ा। डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि मछलियां दो ट्रक में ले जाई जा रही थी। जिसे जांच हेतु पकड़ा गया। साथ ही चालक उपचालक व लेबर को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। इसकी सूचना मत्स्य विभाग को दे दी गई है। जबकि एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने बताया कि मछली लदे दो वाहनों को जब्त किया गया है और जांच की जा रही है।
बताया कि पुलिस एनएच-19 पर लगातार जांच अभियान चला रही है ताकि रोड से प्रतिबंधित वस्तुओं का परिवहन नहीं हो सके। बताया कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार का संचालन होने नहीं दिया जाएगा और ना ही परिवहन करने दिया जाएगा। कहा कि ऐसे धंधे में शामिल धंधेबाजों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि एनएच के रास्ते प्रतिदिन बंगाल से बिहार की ओर प्रतिबंधित मांगुर मछली लदे दर्जनों ट्रकों का परिवहन किया जाता है। निमियाघाट के एक दो व्यक्ति द्वारा फर्जी बिल्टी जारी कर प्रतिबंधित मांगुर मछलियों का परिवहन कराया जाता है।