भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने पुराना नगर निगम परिसर में खुले में रखें हुए नगर निगम के करोड़ों रुपयों के मशीन को लेकर बुधवार को 11 बजे डीसी ऑफिस पहुंचकर उपायुक्त के नाम एक आवेदन दिया। आवेदन में बताया गया कि 30 से 40 करोड रुपए के महंगे कई ऑटोमेटिक सफाई की मशीन, झाड़ू लगाने वाली मशीन, पानी का टैंकर, फॉगिंग मशीन, ट्रैक्टर और अन्य कई तरह का मशीन खरीदा गया था। लेकिन आज उसे नगर निगम के पुराने परिसर में बिना छत के नीचे रख दिया गया है। धूप और पानी के कारण मशीनों में जंग लग रही है, वहीं मशीन के पास घास भी उग आया है। बताया गया कि आधुनिक मशीन नगर निगम की ओर से खरीद लिया गया है लेकिन उसका सही इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
साथ ही उसे सुरक्षित रखा भी नहीं जाता है। राजेश सिंहा ने नगर निगम के इस रवैया पर सवाल खड़ा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इन्होंने यह भी मांग किया कि नगर निगम के द्वारा जो पानी नल के द्वारा पिलाया जाता है, उस पानी की जांच करवाया जाए। वही सुबह शाम पानी का भी सप्लाई नहीं होता है इस पर भी जांच कर नगर निगम को सुबह शाम पानी सप्लाई करने का आदेश करने की अपील उपायुक्त से की गई। कहां की इन बिंदुओं पर यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो जल्दी ही अनिनिश्चित कालीन धरना नगर निगम कार्यालय के बाहर किया जाएगा।