पचम्बा जमुआ मुख्य मार्ग के परसाटांड़ मोड के समीप रविवार सुबह 7 बजे एक व्यक्ति की लाश मिली।घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।बताया गया कि परसाटांड़ निवासी जानकी महली शनिवार को पचम्बा के किसी माइका फैक्ट्री में काम करने निकला था। देर रात जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खोज बिन में जुट गए।रात में कुछ पता नहीं चलने पर सुबह पचम्बा थाना में आवेदन देने की बात कही गई। लेकिन सुबह परसाटांड़ मोड के समीप उनकी लाश मिली। बताया जा रहा है रात के अंधेरे में किसी अंजान वाहन ने ईसे कुचल दिया।घटना की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इधर परिजनो हत्या की आशंका जाहिर की है।
घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने महाराजपुर मुख्य मार्ग को धरना पर बैठकर और प्रशासन से दोषी के विरुद्ध गिरफ्तारी की मांग की।