गिरिडीह बस स्टैंड में संदेहास्पद स्थिति में गुरुवार सुबह 7 बजे एक व्यक्ति का शव पाया गया।शव की पहचान सरकारी शिक्षक सुनील यादव के रूप में की गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सदर अस्पताल भेज दिया।घटना को लोग हत्या से जोड़कर देख रहे हैं।इस बाबत भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू ने कहा कि यह बेहद सीधे-साधे और मृदु भाषी व्यक्ति थे।घटना की जांच गहनता से होनी चाहिए। इधर मृतक सुनील यादव के रिश्तेदार शंकर कुमार यादव ने कहा कि इनकी हत्या की गई है।इनके शरीर पर पैर से कुचले जाने के निशान दिख रहे हैं। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तमाम लोग हत्या का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर भाजपा नेता मिथुन चंद्रवंशी समेत कई लोग मौजूद रहे।इधर नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद ने बताया कि शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है।अब पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।