सिहोडीह के आम बागान में गृहमंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारी गुरुवार 10 बजे पूरी हो गई।कुछ ही देर में अमित शाह का आगमन होगा। अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है। वही भारी भीड़ जुटने ने को लेकर व्यवस्था को भी चका चौबंद किया गया है। गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी तगड़ी बंदोबस्ती की गई है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं हर आने जाने वाले लोगों की जांच भी हो रही है। बताया गया कि अमित शाह हेलीकॉप्टर से बीएनएस डीएवी विद्यालय के मैदान में उतरेंगे और सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। यहां में प्रत्याशी निर्भय शाहबादी और गांडेय प्रत्याशी मुनिया देवी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे।उनके साथ कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।