पचंबा में 9 दिवसीय गोशाला मेला की तैयारी शनिवार शाम 5 बजे पूरी कर ली गई और रात में मेले का उद्घाटन भी हो गया है। 9 दिवसीय गोशाला मेला का रंगारंग आगाज हो गया है। बताया गया कि पचंबा की धार्मिक धरोहर श्री गोपाल गोशाला परिसर में 127 वें गोपाष्टमी पूजा सह 9 दिवसीय मेला के उद्घाटन हो गई है।
मेला संयोजक मुकेश साहू ने कहा कि शनिवार की सुबह 8 बजे गोपाष्टमी पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई और मेले का उद्घाटन भी हो गया है। मेला में आए दर्शकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले में 10 महिला और 50 पुरुष पुलिस कर्मी, 40 सीसीटीवी कैमरे, 02 ड्रोन कैमरे, गोशाला समिति की ओर से 20 सिक्युरिटी गार्ड व 40 वॉलेंटियर सहित 8×10 के दो एलईडी की व्यवस्था की गई है। समिति ने दर्शकों से अपील की है कि मांस-मदिरा का सेवन कर मेला परिसर में प्रवेश न करें। पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।