रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां में गुरुवार की सुबह गावां प्रखंड के बरनवाल समाज ने तिसरी के दो सगे भाइयों अंशु और चंदन बरनवाल की हत्या के विरोध में आक्रोश रैली निकाला गया। इसके साथ ही मृतकों के आश्रितों की यथोचित व्यवस्था व मुआवजे को लेकर मुखमंत्री के नाम बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौपा गया।
बता दें कि गुरुवार की सुबह बरनवाल समाज के सभी वैश्य दुकानदारों ने पूरे प्रखंड में अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा व पंचायत भवन गावां पहुंचे जहां प्रखंड के सभी पंचायतों से पहुंचे बरनवाल समाज के लोग एक जुट हुए एवं वहां से एक आक्रोश रैली निकलते हुए पूरे गावां बाजार का भ्रमण किए। इस दौरान तिसरी पुलिस मुर्दाबाद, खैरा पुलिस मुर्दाबाद, मृतक के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा दो, मृतक के पत्नी को सरकारी नौकरी दो जैसे कई नारे भी लगाए। बाजार भ्रमण के तत्पश्चात यह रैली प्रखंड विकास कार्यालय गावां पहुंची जहां उन्होंने प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय से मुलाकात कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में दोनो भाइयों के हुए निर्मम हत्या करने वाले दोषियों को फांसी देने की मांग की गई। इसके साथ ही मृतक के आश्रितों को मुआवजे देने के साथ मृतक के पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग को भी रखा गया।
मौके पर उपस्थित गावां बरनवाल समाज के अध्यक्ष दुर्गा लाल बरनवाल ने कहा कि तीसरी में हुए दो सगे बरनवाल भाइयों की हत्या से वे सभी आक्रोशित है और तिसरी पुलिस द्वारा पीर बाबा उर्फ प्रभाकर मंडल को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिए जाने से उनमें काफी रोष है। अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किए जाता है तो बरनवाल समाज चुप नहीं बैठेगा व प्रखंड के साथ साथ पूरे जिले में बरनवाल समाज के लोग जोरदार आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़े तो अपनी गिरफ्तारी देने से भी नही चुकेंगे।
मौके पर पप्पू बरनवाल, संजय लाल बरनवाल, सुजीत सावन, राम कुमार, भगवान लाल बरनवाल, संदीप बरनवाल, निशांत बरनवाल सहित हजारों की संख्या में बरनवाल समाज के लोग मौजूद थे।