रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के मंझने निवासी गोपाल स्वर्णकार व उसकी पत्नी काजल कुमारी के बीच बच्चों को लेकर बुधवार को मामूली विवाद हुआ जिसके बाद उक्त महिला ने दुपट्टे से दो बार फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि दोनों बार पति व परिजनों के तत्परता से महिला का जान बचा लिया गया, किंतु वह अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में इलाजरत है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला के पति व परिजनों ने बताया कि दोनों पति – पत्नी के बीच विवाह के एक साल बाद से ही कहा सुनी चलती आ रही है और कई बार महिला ने आत्म हत्या और घर से भागने की कोशिश भी कर चुकी है। मंगलवार से पति पत्नी के बीच बातचीत बंद था जिसके बाद बुधवार को दोनों के बीच बच्चे को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि बात मार पीट पर आ गई और पत्नी ने फांसी लगा कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। मगर परिजनों की तत्परता ने उसे बचा लिया। पहली घटना होने के कुछ देर बाद ही पत्नी ने दुवारा दुपट्टा के सहारे पुनः फांसी लगाने की कोशिश की जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय मुखिया अजीत चौधरी और पड़ोसियों को दी गई और उन सभी ने मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ कर दुपट्टा द्वारा लगाए गए फंदे से गोपाल की पत्नी को झूलते पाया। उन्होंने तुरंत ही महिला को उतारा और आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां ले आए। जहां फिलहाल महिला का उपचार किया जा रहा है। इधर, बाद में सूचना पर गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार ने भी अस्पताल जाकर परिजनों से पूछताछ की।