धनवार बीडीओ रामगोपाल पांडेय शुक्रवार को गावां बीडीओ का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने कहा कि लंबित विकास कार्यों का यथा शीघ्रपूर्ण करने व निष्पादन पर उनकी पहली प्राथमिकता होगी। बाद में उन्होंने मनरेगा कर्मियों के साथ योजनाओं में गति लाने को लेकर बैठक की। बैठक में आवास और मनरेगा योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
इस बाबत बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने कहा कि सभी प्रखंड कर्मी पारदर्शिता के साथ काम करें व शत प्रतिशत मजदूरों को मनरेगा योजनाओं से जोड़े।
मौके पर बीपीओ अजीत चौधरी समेत कई उपस्थित थे।