गावां प्रखंड स्थित पिहरा पश्चिमी पंचायत के नीमाडीह गांव में एक जीजा द्वारा अपनी दो नाबालिक सालियों के साथ मार पिट व प्रताड़ित करने वाले जिजा को गावां थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया।उक्त गांव की महिला सविता देवी की मौत कुछ वर्ष पूर्व डोभा में डूबने से हो गई थी।महिला की दो पुत्रियां विवाहित है। पहली पुत्री आरती देवी अपने पति के साथ अपने माईके के घर में रह रही है। मृतका की दो नवालिग पुत्रियां दस वर्षीय पम्मी एवम रूनीता अपने घर में जीजा के साथ रह रही है। पिछले कई दिनों से जीजा नवीन के द्वारा दोनों बच्चियों को बेरहमी से मार पिट किया जा रहा था। गुरुवार को रूनीता किसी प्रकार भाग कर अपने मामा घर जगदीशपुर गांव पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। बाद में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के सहयोग से उसे गावां थाना लाया गया। बाद में गावां थाना पुलिस ने बच्ची को इलाज हेतु गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेज दिया।
शुक्रवार को गावां थाना पुलिस नीमाडीह गांव पहुंची लेकिन वहां घर में ताला लटका था। पुलिस ने आस पास के लोगों से पुछताछ की। लोगों ने बताया कि जीजा नवीन के द्वारा लगातार बच्चियों को बेरहमी से मारा पिटा जाता है। बच्चियों के चिखने की आवाज बाहर नहीं पहुंचे इसके लिए घर के अंदर तेज आवाज में बाजा बजाया जाता है।बाद में पुलिस ने जगदीशपुर गांव से जीजा नवीन यादव को हिरासत में ले लिया।
उक्त संबंध में गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि मामले में नवालिग के मामा जगदीशपुर निवासी दरोगी प्रसाद के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। दोनों नवालिग बच्चियों को मामा को सौंपा गया है। आरोपी जीजा चक निवासी नवीन यादव को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी।