गावां प्रखंड अंतर्गत निमाडीह पंचायत ग्राम बिष्नीटीकर में पूर्व विधायक राजकुमार यादव के आवास पर शुक्रवार को प्रखंड कमिटी साथियों की समीक्षातकमक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत कोरोना काल में खोए हुए लोगों के याद में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बैठक में मुख्य रूप से धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव एवं संचालन जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव ने किया। बैठक में पार्टी की मज़बूती, नवनीकरण एवं प्रखंड सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने शिक्षा, स्वस्थय एवं रोजगार के सवाल पर आम अवाम जनता को अंधेरे में धकेलने का काम किया है। आम आदमी बर्बाद हो रहा, किसान बर्बाद हो रहा – सबकुछ महंगा हो गया, महंगाई दर आज आउट ऑफ़ कन्ट्रोल चल रही, इस देश के अंदर कंपनी की सरकार चल रही है। देश के भोले भाले जनता को सिर्फ इसलिए हिन्दू-मुस्लमान का झुनझुना पकड़ाया जाता है ताकी आप शिक्षा, अस्पताल और रोजगार पर सवाल ना कर सकें। आज इस लोक डाउन के वजह से प्रवासी मजदूर भुखमरी का शिकार हो गया है। सरकार के द्वारा ना कोई मुक़म्मल वयवस्था की गई और न ही ऑक्सीजन।
मौक़े पर बैजनाथ यादव,इंनौस राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री, आनंदी यादव, अकलेश यादव, गाँधी यादव, अशोक यादव, मुस्लिम अंसारी, केशो महतो, महेंद्र यादव, प्रदीप यादव, समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।