रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां बीआरसी कार्यालय के समक्ष रविवार को झारखंड पारा शिक्षक संघ गावां की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनील कुमार एवम संचालन हरिशंकर प्रसाद यादव ने किया। बैठक में पारा शिक्षकों के प्रति सरकार की उदासीनता व वादाखिलाफी पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अनील कुमार ने कहा कि चुनाव के पहले सरकार ने अपने घोषणापत्र में पारा शिक्षकों को स्थायी किए जाने की बात कही थी। सरकार के गठन के बाद एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार पारा शिक्षको के प्रति अपने किए गये वादे पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है जो सरासर अन्याय है। कहा कि वर्तमान में क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय पारा शिक्षकों के ही भरोसे संचालित हो रहे हैं बाबजूद सरकार का रवैया अत्यंत उदासीन है. यदि 15 अगस्त तक पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार नहीं किया जता है तो संघ की ओर से सरकार के खिलाफ अपनी मांगो के समर्थन में उग्र आंदोलन किया जायेगा।
मौके पर मुनील कुमार, पंकज कुमार, रंधीर कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, आलोक कुमार, कमरूद्दीन कादरी, विभूति भूषण , लीलो रविदास, मुकेश कुमार, संजय प्रसाद यादव, कलिम उद्दीन, बृज नंदन शर्मा, एवम धनेश्वर प्रसाद यादव समेत दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे।