गावां भाजपा कार्यालय में मंगलवार को सोशल डिस्टेंस के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने की जबकि मौके पर निवर्तमान जिप सदस्य राजेन्द्र चौधरी एवम सांसद प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया गया। वक्ताओं ने मुखर्जी के व्यक्तित्व एवम् कृतित्व पर प्रकाश डाला।
मौके पर भगवान दास वर्णवाल, प्रह्लाद सिंह, मुन्ना सिंह, विशाल पांडेय, उपेन्द्र स्वर्णकार, चंकी पांडेय, अजित पांडेय बनारस सिंह एवम विशाल राणा समेत कई लोग उपस्थित थे।

