गावां प्रखंड अंतर्गत हरला में ट्रांसफार्मर के खराब रहने से एक साल से बिजली नहीं है जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग ने दो महीना पहले 63 केबी का पुराना ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है, जबकि धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी के द्वारा 63 केवी का नया ट्रांस फार्मर लगाने की चिट्ठी निर्गत की गई थी। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से 63 केवी का पुराना ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। पुराना ट्रांसफार्मर के तीनों भेज से बिजली प्रवाहित नहीं होती है जिसके कारण ग्रामीणों और किसानों को भारी परेशानी हो गई है। लगभग एक साल से पूरा हरला गांव अंधरे में है।किसानों ने कहा कि वर्तमान समय में धान का फसल लगाने का समय है लेकिन बिजली नहीं रहने से बीज अभी नहीं लगा सकें हैं। धान का फसल नहीं लगाने से आने वाले समय में भूखे मरने का नौबत आने की सम्भावना से किसान काफी चिंतित हैं।
इधर, बिजली विभाग के एई लव कुमार ने कहा कि हरला गांव में ट्रांसफार्मर के फ्यूज जल जाने के कारण बिजली बाधित है। जिसे आजकल में मिस्त्री को भेजकर ठीक करा दिया जाएगा। विभाग के पास जो ट्रांसफार्मर उपलब्ध था उसे वहां लगाया गया है। इसमें नया और पुराना की कोई बात नहीं है।