सोमवार की सुबह गावां थाना क्षेत्र के भूताही पूल के समीप ऑटो पलटने से ऑटो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।कांग्रेस नेता मरगूब आलम के सहयोग से दोनों घायलों को ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सिटी स्केन के लिए एक को उसके परिजनों के सहयोग से कोडरमा ले जाया गया है।
इस बाबत सोहन कुमार उम्र 21 वर्ष पिता सकलदेव यादव पुतोड़ीह निवासी दूसरा नीलू कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता रतन प्रसाद यादव योगीडीह निवासी ने बताया कि हमलोग ऑटो में सवार होकर बासोडिह से गावां आ रहे थे इसी दौरान भुताही पूल के समीप ऑटो चालक ने गाना बजाने के चक्कर में ऑटो को पलट दिया।जिसमें हमलोग गंभीर रूप से घायल हो गए।