नगर थाना पुलिस ने बुधवार शाम बड़ा चौक से एक फ्लैग मार्च निकाला।बताया गया कि चैती छठ, रामनवमी, रमजान आदि को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर थाना पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च की अगुवाई नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी कर रहे थे। इस दौरान फ्लैग मार्च में कई पदाधिकारी समेत 300 जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च की शुरुआत बड़ा चौक से की गई। जो शहर के पदम चौक स्टेशन रोड कालीबाड़ी चौक टावर चौक नेताजी चौक भंडारीडीह से होते हुए बस स्टैंड रोड से कोलडीहा तक फ्लैग मार्च किया गया। इस बाबत थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि आगामी पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ईन्होंने लोगों से अपील की कि लोग आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पक्ष के लोगों को कुछ प्रॉब्लम हो रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस द्वारा उनकी दिक्कतों का समाधान किया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ ही सोशल मीडिया समेत व्हाट्सएप, फेसबुक पेज पर गलत संदेश पोस्ट नहीं करने की भी इन्होंने अपील की। कहा की गलत संदेश फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।