टाइगर जयराम महतो पर गिरिडीह में मुकदमा हो गया है।बिना अनुमति के 10 मार्च को बनियाडीह फुटबॉल मैदान मे कार्यक्रम करने पर जेबीकेएसएस के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो समेत 6 लोगो के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया कि समिति के केंद्रीय महामंत्री अबरार हुसैन के द्वारा सभा करने की अनुमति की माँग की गई थी। लेकिन पुलिस बल की कमी और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए इनलोगो को सभा की अनुमति नहीं दी गई। जिसकी सूचना सभा की अनुमति माँगने वाले अबरार हुसैन को सीओ के द्वारा दे दी गई थी।फिर भी सभा किया जाना अवेधानिक है।