लातेहारः संबलपुर से जम्मूतवी तक जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में शनिवार की देर रात भीषण लूटपाट हुई है। इस लूटपाट के दौरान यात्रियों से मारपीट और 8 राउंड फायरिंग भी हुई है। बता दें की यह घटना शनिवार की देर रात बरवाडीह और लातेहार स्टेशन के बीच हुई जहाँ अपराधियों ने ट्रेन यात्रियों से लाखों की लूटपाट की। बता दें की अपराधियों ने संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के एस-9 बोगी में इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गए। तत्पश्चात जब ट्रेन डालटनगंज स्टेशन पहुंची, तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की वजह से ट्रेन डालटनगंज मे करीब दो घंटे खड़ी रही। घायल यात्रियों का डालटनगंज स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।