बिजली विभाग ने नगर एवं मुफस्सिल थाना में बुधवार को बिजली चोरी से संबंधित तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। नगर थाना में कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में आईएमएस रोड निवासी संजय कुमार राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।वहीं मुफस्सिल थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक प्राथमिकी कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है। इस प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी काली दास एवं पुलिस लाईन रोड निवासी नकुल प्रसाद राय को अभियुक्त बनाया गया है। एक अन्य प्राथमिकी सहायक विद्युत अभियंता मधुसूदन माजी की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेनादोनी निवासी शिवनंदन कुमार व आलोक नदंन, बुढ़ियाटांड़ निवासी बरियार महतो, तिग्गोजोरी निवासी बासुदेव दास, सोनी दास, अशोक राय व लीलो दास, धनयडीह निवासी बजीर महतो, नरेश महतो व शनिचर महतो, कोवाड़ मोड़ निवासी अर्जुन कुमार शर्मा व अशोक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।