केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर पर गिरिडीह के निमियाघाट थाना को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयनित किया है।इसकी जानकारी एसपी डॉ विमल कुमार ने बुधवार शाम 4 बजे पपरवाटांड कार्यालय से दी।इन्होंने इसे बेहद गौरव का क्षण बनाया।एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने भी इस पर बेहद खुशी जाहिर की।बताया गया कि निमियाघाट थाने को बेहतर कामकाज के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारत के टॉप तीन थानों की श्रेणी में गृह मंत्रालय ने शामिल किया गया है।जिसमें चयन के लिए कई प्रक्रियाओ को पार करना पड़ता है। इनमें थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार पर नियंत्रण लगाना और जनता से बेहतर संबध बनाए रखना भी शामिल है। इसके अलावे चयन प्रक्रिया में 10 और बिंदु भी शामिल हैं।
सभी प्रक्रिया को लेकर पूर्व एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद और थाना के पूर्व थानेदार राणा जंग बहादुर सिंह ने कड़ा परिश्रम किया था। पब्लिक से बेहतर संबध को लेकर एसपी दीपक शर्मा और एसडीपीओ सुमित प्रसाद स्वयं प्रयासरत रहा करते थे।श्री शर्मा के निर्देश पर अवैध कोयला कारोबार, पशु तस्करी के साथ बालू और पत्थरों के अवैध परिवहन के खिलाफ भी कई बार कड़ी कार्रवाई किए गए थे। वही वर्तमान एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियाघाट थाना ने कई और चीजों पर फोकस किया। जिसमे सफलता मिलने के बाद डीजीपी के निर्देश पर निमियाघाट थाना को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए अनुशंसित किया गया।जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गिरिडीह के निमियाघाट थाना को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयन किया। उक्त अवॉर्ड को तत्कालीन निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह दिल्ली में प्राप्त करेंगे। वही थाना प्रभारी सुमन कुमार के अलावा स्थानीय लोगों ने इसे गौरवांवित पल बताया है