रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड स्थित पिहरा पश्चिमी पंचायत के निमाडीह गांव में सोमवार को बारिश से एक मिट्टी का घर गिर गया। घटना में एक महिला घर के अंदर दब गई एवं मामूली रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि निमाडीह निवासी रीता देवी पति श्यामजीत यादव सोमवार की शाम घर में घरेलू काम कर रही थी। घर के बाकी सदस्य बाहर तरफ गए थे। इसी बीच अचानक उसका घर भर-भराकर गिरने लगा। इससे घर के अंदर काम कर रही महिला मलबे के अंदर दब गई। जिसे आनन फानन में ग्रामीणों ने मलबे से उसे बाहर निकाल कर सुरक्षित बचा लिया। हालांकि महिला को मामूली चोटें आईं हैं। बता दें कि महिला के पति मानसिक रूप से बीमार रहता था। किसी तरह पत्नी इधर उधर कर परिवार का भरण पोषण करती है। बाद में मौके पर पहुंचे कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के कार्यकर्ता शिवशक्ति कुमार ने बीडीओ से महिला को शीघ्र ही अंबेडकर आवास दिलाने की मांग की। कहा कि महिला अत्यंत गरीब व निहायत परिवार से है।