रिपोर्ट : – विकास सिन्हा
गावां प्रखंड के भीखी घाटी का एनओसी की मांग को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को गावां भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कांग्रेस यादव ने एक बयान जारी कर कहा है कि बलहरा भाया खेरड़ा सड़क के भीखी घाटी का एनओसी की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी व सांसद अन्नपूर्णा देवी के पहल पर एक माह पूर्व ही जिला उपायुक्त व वन प्रमंडल विभाग के द्वारा पत्र अग्रसारित कर दिया गया है, जो पांच-छह दिनों के अंदर संबंधित संवेदक को एनओसी मिल जायेगा।
उन्होंने कहा कि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव अपने ओछी राजनीति को चमकाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर अनर्गलबयान कर रहे हैं। कहा की क्षेत्र की जनता को समझनी चाहिए कि कंपनी शीघ्र ही घाटी कटिंग का काम शुरू करेगी।