प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया में नाबालिग मरीज ने डॉक्टर रमापति पर छेड़खानी का सनसनीखेज आरोप लगाया है।नाबालिग पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी।मामले की जानकारी मिलने पर सरिया पुलिस के अलावा एसडीएम विपिन दुबे, चिकित्सा पदाधिकारी विनय कुमार भी अस्पताल पहुंचे और नाबालिग का बयान लिया। बयान के बाद एसडीएम ने पीड़ित पक्ष को न्याय का भरोसा दिलाया और पूरे मामले से उपायुक्त को अवगत कराया। बताया गया कि नाबालिक का बयान सुनकर यह लगा कि डॉक्टर का जांच करने का तरीका कहीं से उचित नहीं है। उपायुक्त से मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग की गई है। वहीं लोगों ने सिविल सर्जन गिरिडीह को भी मामले से अवगत कराया है। हालांकि आरोपी डॉक्टर को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना लाया फिर उसे छोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोग इस मामले में गंभीर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।