जमुआ थाना क्षेत्र के एक पुल के नीचे से बीती रात नवजात बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नवजात बच्चे का शव लखनऊ मेडिकल स्टोर डीपोट एक पार्सल कार्टून से बरामद किया गया है उसमें एल्बेंडाजोल टेबलेट नाम भी लिखा हुआ है। जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो फौरन इसकी सूचना जमुना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर उस कार्टून को बरामद किया। कार्टून खोलने के बाद नवजात लड़के का शव पाया गया। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और चारों ओर चर्चा का माहौल बन गया हालांकि पुलिस यूक्त कार्टून और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस यह तथ्य जुटाने में जुटी हुई है कि आखिरकार यह नवजात शिशु का शव इसी इलाके के हैं या कोई बाहर से लाकर पुल के नीचे फेंक दिया। हालांकि यह घटना हृदय विदारक है।