गावां वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश वनकर्मियों ने प्रखंड के चरका पहाड़, सदवा पहाड़ में अवैध रूप से संचालित माइका खदान में छापेमारी की है। वन विभाग ने इन खदानों से 18 पीस जिलेटिन, 1 पीस डेटोनेटर, 3 क्विंटल माइका, हथौड़ी, धामा, सब्बल सहित कई उपकरण को जब्त किया है। बता दें कि वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार को सूचना मिली थी कि गावां प्रखंड के चरका और सदवा पहाड़ में अवैध माइका का उत्खनन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर एक टीम गठन कर सत्यापन के बाद शनिवार को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान वहां काम कर रहे मजदूर सभी वनकर्मियों और पुलिस को देखते हुए जंगल की ओर भाग गए। मौके पर से वहां वनकर्मियों ने माइका के साथ कई उपकरण को जब्त कर लिया। प्रभारी वनपाल पवन चौधरी ने कहा कि मामले में खदान संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।