गावां प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन चार का फाइनल मुकाबले के साथ समापन, केडी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज को हराकर आशादीप ट्रैक्टर पार्ट्स ने खिताब पर जमाया कब्जा
गावां प्रखण्ड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में बीते 22 मार्च से आईपीएल की तर्ज पर चल रहे जीपीएल गावां प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सोमवार को फाइनल मुकाबले के साथ हो गया। फाइनल में आशादीप ट्रेक्टर पार्ट्स गावां की टीम ने केडी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गावां को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व आशादीप ट्रेक्टर पार्ट्स के कप्तान आकाश कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफसर, आकाश, कुंदन,सुरेश आदि की शानदार बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 10 ओवर में 78 रन बनाए। 79 रनजन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की टीम निर्धारित ओवर में 56 रन ही बना पाई और मैच को आशादीप ट्रैक्टर पार्ट्स की टीम ने 22 रन से जीत लिया। आशादीप ट्रेक्टर पार्ट्स के खिलाड़ी प्रदीप चौधरी को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन औफ द फाइनल का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को गावां प्रखण्ड प्रमुख ललिता देवी के हाथों कम देकर सम्मानित किया गया वहीं उपविजेता टीम को बीजेपी मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एवं होलीफेथ स्कूल के डायरेक्टर अरुण चौधरी के हाथों ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं जीपीएल कमिटी द्वारा विजेता टीम के मालिक को 15 हजार एवं उपविजेता को 10 हजार नकद पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 180 रन बनाने वाले किंग्स 11 सोनी के कप्तान गुलशन कुमार एवं सबसे ज्यादा विकेट 16 लेने वाले आशादीप ट्रैक्टर पार्ट्स के खिलाड़ी गुड्डू सुमन को भी कप देकर सम्मानित किया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार माल्डा मास्टर्स के कप्तान आनंद सिंह को जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी द्वारा शानदार कूलर बतौर पुरस्कार दिया गया।
आठ टीमों ने लिया था भाग
जीपीएल करवाने के लिए आईपीएल की तर्ज पर गावां प्रखण्ड के 150 चुनिंदा खिलाड़ियों की बोली लगाकर आठ टीम तैयार की गई थी और इन आठ टीमों के अलग अलग फ्रेंचाइजी थे जिन्होंने बोली लगाकर खिलाड़ियों को अपनी टीम के लिए खरीदा था। फ्रेंचाइजी के रूप में आशादीप ट्रेक्टर पार्ट्स गावां के कुंदन मोदी, केडी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के दीपक यादव, कंप्यूटर पैलेस के गौतम चौधरी, एन एल पब्लिक स्कूल पिहरा के मो मोजाहिद अली, फॉरेन एसेंट स्कूल एवं सपना स्टोर गावां के संतोष कुमार, पवन राम, हनी हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर धुरेता मोड़ जमुआ के डॉ हबीबुल्लाह खान, माल्डा मास्टर्स के आशुतोष सिन्हा एवं सोनी चूड़ी हाउस के अमित बरनवाल शामिल थे। सभी टीमों के बीच रोबिन राउंड मुकाबला खेला गया था जिनमें से केडी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गावां एवं आशादीप ट्रेक्टर पार्ट्स गावां की टीम फाइनल में पहुंची थी। जीपीएल टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमिटी के संयोजक संदीप बरनवाल, जीशान खान, मुबारक खान, चन्दन सिंह, संतोष कुमार, आनंद सिंह,स्कोरर प्रदुमन चौरसिया, कॉमेंटेटर शमशाद हुसैन, गुलशन कुमार, रामदुलार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।










