पचम्बा थाना क्षेत्र के बकोईया में जमीन विवाद को लेकर मां बेटे को मार कर घायल कर दिया गया। फिलहाल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि बढ़न महतो की पत्नी भुनवा देवी और उसका बेटा उमेश प्रसाद के साथ मारपीट हुई है।बताया गया कि इनकीं जमीन पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने अपना जमीन बताकर काम लगा दिया।इसके विरोध के बाद झगड़ा हो गया और इनके साथ मारपीट की गई।मारपीट का आरोप गांगू महतो, घनश्याम महतो, अर्जुन महतो, अनिल महतो,भुनेश्वर महतो व अन्य लोगों पर लगा है। घटना को लेकर घायल पक्ष की ओर से थाने में भी आवेदन दिया गया।