टूण्डी रोड के उदनाबाद स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप परिसर मे
जियो बीपी द्वारा पूर्वी भारत का पहला सीएनजी पंप का उद्घाटन सोमवार को
किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में मुम्बई से आए जीयो बीपी के रिजनल सेल्स हेड विश्वजीत
चटर्जी एंव विशिष्ट अतिथि के रुप में मोंगिया स्टील ली0 के चेयरमेन डा0 गुणवत सिहं मोंगिया के साथ
रिलायंस जीयो बीपी के स्टेट हेड राजीव जोशी एंव गेल गैस ली0 के हेड तपन पिलैय मौजूद थे ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जीयो बापी के रिजनल सेल्स हेड विश्वजीत चटर्जी ने कहा की पूर्वी
भारत का यह पहला जीयो-बीपी सीएनजी पंप गिरिडीह शहर में खोला गया जो अन्य फ्यूल के अपेक्षा
सस्ता होने के साथ-साथ पर्यावरण हितेषी भी होगा । उन्होने कहा कि पूर्वी भारत के यह पहला पंप जरुर
है लेकिन आने वाले दिनो में योजना के अन्तर्गत पूर्वी भारत के कई ऐसे सीएनजी पंप खोले जाँएगे जो 24×7 सुविधा के साथ लोगो के लिये उपल्बध होगा।
विश्ष्टि अतिथि के रुप में उपस्थित मोंगिया स्टील ली0 के चेयरमैन डा0 गुणवत सिंह मोंगिया ने
जीयो-बापी के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद करते हुए कहा की ये हम सब के लिये सौभाग्य की बात
है कि पूर्वी भारत का पहला जीयो सीएनजी पंप के लिये संसथा ने गिरिडीह शहर का चयन किया डा0 मोंगिया ने आगे कहा कि आगामी दिनो में इस प्रकार की पहल पर्यावरण संरक्षण
एव co 2 उत्सजन को कम करने में मददगार होगी और इसमे उप्युक्त हाने वाली प्राकृतिक गैस ना केवल शहरो एवं राज्यो
के लिये बल्कि पूरे विश्व के लिये मील का पत्थर साबित होगा।
उद्घाटन समारोह मे मोंगिया स्टील लि0 के डायरेक्टर हरिन्दर सिंह मोंगिया, एंव बलविन्दर सिंह के
साथ-साथ मोंगिया स्कूल के डायरेक्टर सुनील शर्मा एंव रुपल कौर के साथ-साथ कई
गण्यमान्य लोग उपस्थित थे । इस समारोह में वृक्षारोपन क्रार्यक्रम भी शामिल था जिसके अंतर्गत सभी
अतिथियो ने सीएनजी पंप परिषर में वृक्षारोपन का कार्य किया।