गावां प्रखंड अंतर्गत सेरुआ पंचायत के चेरवा गांव में स्थित जमामो माता मंदिर के प्रांगण में 12 घंटे का अखंड कृतण का शनिवार की सुबह आठ बजे पूर्णाहूति देकर सम्पन्न हुआ।
इस सम्बन्ध में आयोजक कर्ता प्रसादी पंडित ने बताया कि जमामो माता मंदिर के प्रांगण में गांव के सुख शांति व समृद्धि एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामवासी हर वर्ष 12 घंटे का अखंड कृतण का आयोजन करते हैं। अखंड कृतण की शुरुआत शुक्रवार की सुबह आठ बजे से किया गया एवम् समापन शनिवार की सुबह आठ बजे पूर्णाहूति देकर समाप्त किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि कई वर्ष पूर्व चेरवा गांव में डायरिया बीमारी का प्रकोप से लगभग आठ लोगों की मौत हो गई थी जिसके कारण पूरे गांव से लोग भागने लगे थे तभी गांव के लोगों ने बड़ी जमामो माता मंदिर से लाकर माता को विधि विधान से स्थापित कर पूजा अर्चना किए और उसी दिन इस गांव में किसी प्रकार का महामारी नहीं फैलता है। कहा कि जमामों माता का दर्शन करने से श्रद्धालुओं का सभी मानो कामना पूर्ण होता है। इस मंदिर में दूर – दूर से श्रद्धालु पूजा करने आते हैं।दोनों जमामो माता मंदिर का पूजा का विधि एक है।
अखंड कृतण में कमलेश यादव,विजय राउत,सितेतर यादव,विशेषर यादव, किसुन यादव समेत कई लोगों का अहम योगदान रहा।