गावां से वरिष्ठ भाजपा नेता अंकज सिंह ने दिल्ली में क्षेत्र के सांसद सह केन्द्रिय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से शनिवार को भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। अंकज सिंह ने कहा कि गावां में स्थायी बीडीओ, सीओ समेत बिजली संकट आदि को दुरूस्त करने की मांग की गई है।सांसद ने शीघ्र समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है।मौके पर बनारस सिंह,नवल सिंह, भोला मिस्त्री,पवन सिंह,संदीप सिंह, समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।