चलती बाइक से महिला गिरी, हुई गंभीर, रेफर
शनिवार को गावां और बिरने मुख्य सड़क पर चलती बाइक से अचानक एक महिला सड़क पर गिर कर गंभीर हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को गावां सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के उक्त महिला को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार भीखी निवासी मुंद्रिका देवी पति लक्ष्मण यादव उम्र 45 वर्ष अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर बिरने से अपना घर भीखी जा रही थी, तभी अचानक बिरने गावां के बीच टर्निग पॉइंट पर चलती बाइक से अचानक गिर गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।