केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं के छात्रों का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं दी हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और डिजिलॉकर पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बताया गया कि इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने और 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा दी हैं. इन सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है. हाई स्कूल के छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं वहीं होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।
लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।