इन दिनों बिजली की समस्या इस कदर बढ़ गयी है कि लोग परेशान हो चुके है। एक तो भीषण गर्मी और चिलचिलाती धुप ने सबका जीना दुस्वार कर रखा है और उसपर बिजली का नहीं रहना बेहद परेशान करने वाली समस्या है। गिरिडीह में कल रात से ही बिजली आँख मिचौली खेल रही है बिजली आती है और कुछ ही मिनटों में चली भी जाती है ऐसे में इस गर्मी में घरों में रहना बहुत ही मुश्किल हो गया है। लोग विचलित हो रहे है क्योंकि न तो वे बिना बिजली के घर में रह सकते है और न इस भीषण गर्मी में बाहर जा सकते है। बिजली की समस्या सिर्फ गिरिडीह में ही नहीं बल्कि पुरे झारखण्ड में है।
बिजली की समस्या से जहाँ आम जनता परेशान है वही भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने भी ट्विटर पर ट्वीट कर बिजली की समस्या के प्रति भड़ास निकाली। उन्होंने सरकार से पूछा कि झारखण्ड में इतने सालों से बिजली की समस्या आखिर क्यों है ? एक हाईएस्ट टैक्स पेयर होने के नाते मैं यह जानना चाहती हूँ कि आखिर इतने सालों से झारखंड से बिजली की समस्या दूर क्यों नहीं हुई ?